जमशेदपुर : जुगसलाई थाना की पुलिस ने ट्रेलर लूट मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बागबेड़ा डीबी रोड बाबा कुटी निवासी चंदन यादव और बजरंगटेकरी शीतला मंदिर रोड के रहने वाले राजा पॉल को गिरफ्तार कर मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चलें कि आरोपियों द्वारा 30 अप्रैल 2022 की रात्रि छड़ लदे हुए ट्रेलर की लूटपाट कर ली गई थी। साथ ही चालक का अपहरण भी कर लिया था।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बीच रास्ते में चालक को उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ट्रेलर को हाता से पहले ही बरामद कर चुकी हैं। इसी मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और जिन्हें पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।