एमजीएम अस्पताल में जुनियर डॉक्टरों ने किया धरना-प्रदर्शन, ओपीडी कराया बंद, मरीजों को हुई परेशानी 

 

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मंगलवार जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा का बाधित करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करा दिया। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि इस संबंध में दोषियों के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं गई है। जिसके विरोध में हम लोगों द्वारा भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके तहत डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करा दिया गया था। जिससे इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी भी हुई। वहीं काउंटर बंद कराने के बाद इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया। सुबह से 12 बजे के बीच लगभग 200 मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए। जबकि इमरजेंसी व ओपीडी मिलाकर 693 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें सिर्फ इमरजेंसी में 212 मरीजों का इलाज हुआ। वहीं धरना प्रदर्शन के कारण सुबह से 1 बजे तक अस्पताल अधीक्षक डॉ शिखा रानी अस्पताल परिसर में बाहर में ही बैठी रही। इस दौरान वे इलाज कराये आने वाले मरीजों को हो रही परेशानी के देखते हुए उनकी पर्ची बनवाने के साथ संबंधित डॉक्टर को दिखवाने का काम कर रही थी। वहीं दोपहर 12 बजे पुलिस के माध्यम से अस्पताल के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर को खुलवाते हुए शाम 5 बजे तक मरीजों का पर्ची बनाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। इसी तरह 12 बजे के बाद सीनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज शुरू किया। इधर रजिस्ट्रेशन काउंटर में शाम तक लगातार पर्ची बनाया जा रहा था। लेकिन डॉक्टर दोपहर 1 बजते ही ओपीडी बंद कर चले गये। जिससे मरीजों को पर्ची बनवाने के बाद भी तीन बजे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं जब डॉक्टर आये तो मरीजों ने उनको दिखाया। मगर एमजीएम में जूनियर डॉक्टरों की चल रही हड़ताल के बाद भी चर्म रोग व बच्चा ओपीडी बिना रूकावट चलता रहा। वहां मरीजों को डॉक्टरों द्वारा देखा जा रहा था। वहीं एमजीएम अस्पताल में भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में आईएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी और सचिव डॉ सौरभ चौधरी पहुंचे थे। आईएमए एवं आईएमए जेडीएम ने नेशनल आईएमए के निर्देश पर हड़ताल किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल का ओपीडी बंद है। धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मिलकर इसकी जानकारी ली। मौके पर सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में वहां के डॉक्टरों द्वारा भूख हड़ताल किया जा रहा है और उसके समर्थन में यहां भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Related posts