मैकलुस्कीगंज: लपरा पंचायत भवन में नावाडीह मोनाटोला के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच सोमवार को भाजपा नेता कमलेश राम एवं पंचायत के मुखिया पुतुल देवी ने संयुक्त रूप से जर्सी का वितरण किया। मौके पर कमलेश राम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी उचित संसाधनों के अभाव के बावजूद फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुखिया पुतुल देवी ने कहा कि खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है बल्कि हमारा तन और मन भी स्वस्थ रहता है ।मनुष्य के जीवन में खेल का बहुत ही महत्व है।जिस तरह से यहां के युवा कई तरह के अभावों के बीच रहते हुए भी खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उससे न सिर्फ अपना बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है। क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए एवं सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर रहती हैं। क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का उनका सदैव प्रयास रहता है। मौके पर विजय गंझू, सुधीर मुंडा, विकास मुंडा, रोहित मुंडा, सूरज मुंडा, विजय गंझू, अजय गंझू, आयुष गंझू, दीपक मुंडा, राजदेव गंझू, निखिल गंझू, विजय लोहरा, शंकर गंझू, दीपक मुंडा, संदीप मुंडा आदि उपस्थित है।
नावाडीह मोनाटोला में फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण
