– दबंग भू-माफिया के कारण पलायन को हुए मजबूर
जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह टीओपी के पास स्थित शर्मा होटल के मालिक दुर्गा प्रसाद शर्मा द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होटल के बगल में स्थित उनकी जमीन पर भू-माफिया फर्जी दस्तावेज बनाकर जबरन निमार्ण कार्य करा रहे हैं। जबकि उक्त जमीन पर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाया गया है। बावजूद इसके दबंग जमीन पर धड़ल्ले से निमार्ण कार्य जारी रखे हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी तरह के निमार्ण कार्य पर रोक लगाई गई है। मगर जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर दबंग उक्त जमीन पर काम करवा रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दबंग भू-माफिया को किसी का डर नहीं है। यह काम जमशेदपुर अक्षेस विभाग और जुस्को से अनुमति लिए बिना ही कराया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 1988 से ही एक खास समाज के कुछ दबंगों द्वारा उन्हें होटल बंद कर पलायन के लिए मजबुर भी किया जा रहा है। मगर आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। जिसके कारण उन्होंने मीडिया से समर्थन की मांग की है। ताकि उन्हें न्याय मिल सके। और तो और मीडिया उनकी आवाज बनकर उन्हें न्याय दिला सके। इसी कारण उन्होंने आज भूख हड़ताल में बैठने का फैसला किया है। जिसकी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचे और मुझे धंधा बंद कर पलायन होने से बचाया जा सके।