पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर आज सचिव अजय कुमार गुड़िया द्वारा पाकुड़ जिला के सनाजोरी में स्थित (ओल्ड एज होम ) वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया। जिसमें ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव अजय कुमार गुड़िया द्वारा ओल्ड एज होम के स्थिति जैसे पानी के सुविधा , साफ सफाई, मेडिकल जांच समेत खानपान की बारीकी से जांच कर अवगत हुए। सभी वृद्ध महिला, पुरूष से बात कर उनके समस्या एवम् सुविधा से अवगत हुए। जिन वृद्ध को पेंशन नहीं मिल पा रहा है उनके आवेदन संबंधित विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी भी प्रकार के समस्या अगर ओल्ड एज होम में होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ में आवेदन देने को कहा। वृद्ध बीमार न हो उसके लिए संचालक विनोद प्रमाणिक को वृद्ध महिला,पुरुष को बागवानी अथवा टहलने को कहा गया। अभी फिलहाल सात वृद्ध महिला,पुरुष मिलाकर मौजूद है। सभी के रहने का वार्ड का भी निरक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पीएलवी को वृद्ध महिला,पुरूष को देखने और स्थित जानने हेतु आते जाते रहने का निर्देश दिया गया।मौके पर वृद्धाश्रम के कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के कर्मी समेत पीएलवी उत्पल मंडल एवम् नीरज कुमार राउत मौजूद रहे।