कदमा में दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न, चप्पे-चप्पे पर थे सुरक्षा के इंतजाम

– डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए युवा, समितियों ने स्टॉल लगाकर की श्रद्धालुओं का की सेवा

जमशेदपुर : दुर्गापूजा दशमी के दिन कदमा थाना क्षेत्र में 27 लाइसेंसी समेत 4 गैर लाइसेंसी दुर्गापूजा समितियां का प्रतिमा विसर्जन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान खुद थाना प्रभारी अशोक राम पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर विसर्जन जुलूस का मुआयना भी कर रहे थे। दुर्गा पूजा दशमी के दिन सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का दौर शुरू हो चुका था। जिसके बाद रात्रि लगभग 10 बजे तक क्षेत्र के सभी प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का सूचना नहीं आई। वहीं विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर युवाओं को थिरकते हुए हुआ देखा गया। पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ मेन रोड पर मौजूद श्रद्धालु भी पूजा के माहौल में सराबोर नजर आए। साथ ही विसर्जन के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सेवा भी की जा रही थी। विसर्जन जुलूस देखने के लिए मेन रोड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसमें वृद्ध, महिला, पुरुष समेत बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान जगह-जगह पर खाने के स्टॉल भी लगे हुए थे। जिसमें लोगों ने लजीज व्यंजन का खूब लुफ्त उठाया। विश्व हिंदू परिषद और बन्ना गुप्ता सेवा समिति द्वारा विसर्जन में शामिल पूजा कमिटियों को सम्मानित भी किया गया। सेवा के लिए संस्थाओं द्वारा ठंडे जल और शरबत का प्रबंध भी किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं कदमा रंकिनी मंदिर के पास श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क आइसक्रीम का वितरण भी किया जा रहा था। जिसके लिए लोगों के भीड़ देखते ही बन रही थी। अंततः खुशनुमा माहौल में दुर्गापूजा विसर्जन जुलूस संपन्न हुआ। जिसके लिए लोगों ने पूरा जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।

Related posts