कदमा में ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद
जमशेदपुर : बीते रविवार कदमा थाना अंतर्गत उलियान एयरपोर्ट के पास स्थित एलआईसी मैदान में दो युवकों द्वारा हथियार लेकर आने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती निवासी अंकुर सिंह और सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी देव नगर का रहने वाला उदयभान सिंह शामिल हैं। छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर इनके पास से पुलिस ने दो देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो आइफोन भी बरामद किया हैं। वहीं सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियार के साथ क्षेत्र में घुम रहे हैं। साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसकी
सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अंकुर सिंह पर सोनारी थाने में पूर्व से हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में कुल 28 एफआईआर दर्ज किए गए हैं और जिसमें 68 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसी तरह 44 हथियार बरामद भी किए गए हैं। जिसमें से 10 हथियार सिर्फ कदमा थाना क्षेत्र से ही बरामद किए गए हैं और जो अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे। फिलहाल दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई पिंकु कुमार, मंटु कुमार व दीपक कुमार महतो, एएसआई गंदिरा उरांव व रमेश राम, आरक्षी 3652 सिदिऊ तैसूम, 301 भीम कुमार और गृह रक्षक चालक दीपक भट्ट शामिल हैं।