कदमा थाने में मोहर्रम को लेकर शांति समिति सदस्यों के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

जमशेदपुर : आगामी 17 जुलाई मोहर्रम पर्व को लेकर कदमा थाने में सोमवार की सुबह थाना प्रभारी संजय सुमन ने शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक की। इस दौरान एसआई अंकु कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले जुलूस को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। वहीं शांति समिति के सदस्यों और मस्जिद कमिटी द्वारा पुलिस के समक्ष विभिन्न समस्याओं को भी रखा। जिसमें इमाम बाड़ो और मस्जिद समेत क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली व पानी की व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल समेत अन्य शामिल थे। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी मस्जिद कमिटी को निर्देश दिया कि वे अपने अखाड़ों में युवाओं पर खास ध्यान दें। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन रैश ड्राइविंग पर पूरी तरह पावंदी रहेगी। इसके लिए उन्होंने मस्जिद कमिटी से सहयोग भी मांगा है। उन्होंने शांति और हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील भी की है। हमेशा की तरह जुलूस कदमा थाना से होते हुए एमटू चौक पहुंचेगी। जहां से जुलूस धातकीडीह की तरफ प्रस्थान करेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दिन शांति समिति के सदस्य मस्जिद कमिटी के साथ मिलकर क्षेत्र में नजर बनाए रखेंगे। कहीं से भी कोई सूचना मिलने पर अविलंब इसकी जानकारी थाना के साथ साझा करेंगे। इसी तरह उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करने की बात कही है। किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील भी की है। ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर इसकी सूचना देने की बात भी उन्होंने कही है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस के दिन क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। मौके पर कृपाल सिंह, सतीश प्रसाद, प्रशांत, एन तिवारी, लखन तिवारी, अशोक सिंह, राय जी, मो. सिकंदर उर्फ चुन्नू, मेराज खान, छोटू सिंह, माजिद अख्तर, शशि आचार्य समेत अन्य शांति समिति सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts