जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों ने हिस्सा भी लिया। वहीं साकची काशीडीह दुर्गा मंडप से निकाली गई कलश यात्रा में झांकी देख लोग मोहित हो गए। साथ ही आतिशबाजी और गाजे – बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कलश जुलूस काशीडीह से निकलकर साकची होते हुए वापस काशीडीह पहुंचा। जिसमें बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल हुए। मौके पर निर्भय सिंह, पहाड़ सिंह, कमलेश सिंह, भूषण दीक्षित, राजू सिंह समेत भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं
भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में निकली विशाल कलश यात्रा
