टंडवा : सिसई वृन्दा कोल परियोजना से प्रभावित गांव खैल्हा गांव में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ सह सीताराम श्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली ।इसकी शुरुआत मुखिया नीलेश ज्ञासेन,भाजपा नेता ईश्वर दयाल पाण्डेय,मनोज चंद्रा ने महिला,कुंवारी कन्या व पुरुष के सिर पर कलश रखकर की ।इस कलश यात्रा में 1100 महिला व पुरुष सरधालू शामिल हुए । गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से सिसई,सिसई देवी मंडप,महावीर मंदिर,शिव मंदिर होते हुए सिसई विष्णु चुआ नदी पहुंची । जहां यज्ञाचार्य अवधेशनंद महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान रूदनी देवी पति रूदन महतो, जंयमति देवी पति रामथर महतो सहित कलश यात्रियों को विधिवत पूजा अर्चना कर शुद्ध गंगाजल भरवाकर पुनः सिसई खैल्हा होते हुए यज्ञ मंडप मे स्थापित किया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद कलश को विधि विधान के साथ यज्ञ मंडप में स्थापित किया ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम,जय हनुमान,जय भोलेनाथ की जयकारें से पुरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया ।इस मौके जगदीश महतो, प्रमोद सिंह, रामेश्वर राणा,संजय पाण्डेय, संतोष महतो उगन राणा सुखदेव महतो जयनंन्द महतो,साकेत पाण्डेय,सुमन भारती समेत अन्य लोग शामिल थे । फोटो -कलश यात्रा मे शामिल भक्त
कलश यात्रा के साथ सीताराम हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय महायज्ञ खैलहा मे शुरू
