कलश यात्रा के साथ सोपारम मे नौ दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का हुआ आगाज

टंडवा: टंडवा प्रखंड के सोपारम गांव में नौ दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । इस यात्रा मे लगभग एक हजार महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण सोपारम से निकलकर पूरे गांव भ्रमण कर कोयद एवं बरकुटे गांव होते हुए चतरा एवं लातेहार सीमा पर स्थित मुकुंदा नदी पहुंची। जहां पर मुख्य यज्ञ आचार्य जय नारायण मिश्र एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विधिवत मां गंगा की पूजा की गई। उसके बाद कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठित किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, हर हर महादेव, हर हर बम बम इत्यादि भक्ति मय गगन भेदी नारे लगाये। 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस श्री रूद्र माहा चंडी महायज्ञ का विधिवत समापन दो मई को होगा। साथ ही महायज्ञ में प्रत्येक रात्रि में जगतगुरु श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज के द्वारा मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति ने सभी सनातन धर्मालंबियों से यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए विनम्र आग्रह की है। इस मौके पर विनय कुमार समेत अन्य शामिल थे।कलश यात्रा के साथ सोपारम मे नौ दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का हुआ आगाज

 

 

टंडवा:टंडवा प्रखंड के सोपारम गांव में नौ दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । इस यात्रा मे लगभग एक हजार महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण सोपारम से निकलकर पूरे गांव भ्रमण कर कोयद एवं बरकुटे गांव होते हुए चतरा एवं लातेहार सीमा पर स्थित मुकुंदा नदी पहुंची। जहां पर मुख्य यज्ञ आचार्य जय नारायण मिश्र एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विधिवत मां गंगा की पूजा की गई। उसके बाद कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठित किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, हर हर महादेव, हर हर बम बम इत्यादि भक्ति मय गगन भेदी नारे लगाये। 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस श्री रूद्र माहा चंडी महायज्ञ का विधिवत समापन दो मई को होगा। साथ ही महायज्ञ में प्रत्येक रात्रि में जगतगुरु श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज के द्वारा मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति ने सभी सनातन धर्मालंबियों से यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए विनम्र आग्रह की है। इस मौके पर विनय कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Related posts