पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का हजारीबाग में हुआ जोरदार स्वागत
झारखंड के गिरिडीह में आज झामुमो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना है, जिसके लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह जा रही थीं. इस दौरान हजारीबाग में झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने मीडिया से ज्यादा बात तो नहीं की लेकिन ये जरूर कहा कि आशीर्वाद बनाए रखें यानी उनके बयान का मकसद ये था कि जनता उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. इस दौरान हज़ारीबाग में झामुमो कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे और हज़ारीबाग़ पहुंचने पर उन्हें कुछ देकर स्वागत किया
CM चंपाई सोरेन का गिरिडीह दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज गिरिडीह आएंगे और यहां के लोगों को करोड़ों की सौगात भी देंगे. कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन के साथ केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, बसंत सोरेन और दीपक बिरुवा अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बाबूलाल मरांडी, विनोद कुमार सिंह और केदार हाजरा सम्मानित अतिथिगण के रूप में मौजूद रहेंगे.
निर्माणाधीन अपाटमेंट की गिरी दीवार, दो बच्चे की मौत
राजधानी रांची के हिनू में बड़ा हादसा हो गया. अपाटमेंट निर्माण के दौरान दीवार गिर गया. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची और एक बच्चे की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनो बच्चे मजदूर के ही थे. मामला डोरंडा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक एक निर्माणाधीन अपाटमेंट की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर दो बच्चे सहित अन्य घायल हो गए. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. राजधानी रांची के हिनू में बड़ा हादसा हो गया. अपाटमेंट निर्माण के दौरान दीवार गिर गया. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची और एक बच्चे की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनो बच्चे मजदूर के ही थे
फिर बदला मौसम का मिजाज, आज भी कई इलाकों में बारिश का अनुमान
झारखंड में गर्मी ने अभी दस्तक देनी ही शुरू की थी कि अचानक से एक बार फिर से राज्य समेत रांची में मौसम ने करवट ली है. झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और आज सुबह रांची समेत राज्य कई हिस्सों में झमाझम की बारिश हुई. साथ ही काले बादल छाया नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड का मौसम का मिजाज में बदलाव हुआ है. कल देर रात और आज सुबह से भी झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आज भी रांची के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. वहीं, आज राजधानी रांची में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
पूर्व CM हेमंत सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किलें, समन की अवहेलना मामले में फैसला आज
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी की ओर से समन की अवहेलना को लेकर शिकायतवात दर्ज कराया गया था. जिस पर पीएम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. बता दें कि जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किया था. लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे. बाकी आठ समन की अवहेलना की थी.
इसी को लेकर ईडी ने पीएमएलए की धारा 63 के तहत समन की अवहेलना का मामला चलाने की मांग की है. ईडी की शिकायत बाद पर 27 फरवरी को सुनवाई हुई थी. जिसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.
एचईसी का आंदोलन दो फाड़, कुछ कर्मी प्लांट के अंदर गए
एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के पिछले 48 दिनों से आंदोलन पर है. 20 माह का बकाया वेतन, ठेका मजदूरों की नियम सम्मत हाजिरी और उनका स्थाईकरण, कार्य परिसर में मजदूरों-कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों की सुचारू आपूर्ति जैसे विभिन्न मांगों के साथ एचईसी कर्मियों ने एचईसी मुख्यालय के सामने आंदोनल शुरू किया और प्लांट में न जाने का फैसला किया. लेकिन सोमवार को लगभग 50 स्थायी कर्मचारियों ने प्लांट के अंदर प्रवेश किया. वहीं बाकी कर्मचारी और मजदूर आंदोलन पर डटे हुए हैं.
दुमका के हंसडीहा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों की रोड जाम
झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुमका-भागलपुर रोड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कसबा गांव के पास भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. एक को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान हरोखा के प्रभु मंडल, हंसडीहा निवासी मोजाहिद अंसारी व गुलाम अंसारी उर्फ गुलिया के रूप में हुई है. वहीं, मरिकडीह रायकीनरी के रहनेवाले रमेश कुमार मंडल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.