पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: कल्पतरु दिवस को लेकर सदर प्रखंड के शहरकोल स्थित एक निजी संस्थान में रविवार को संस्था की ओर से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने किया। बैठक में प्रथम जनवरी को कल्पतरु दिवस कार्यक्रम के सफतला को लेकर विचार विमर्श किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि कल्पतरु दिवस पर पिछले पांच वर्षों से गरीबों को निशुल्क भोजन प्रशाद स्वरूप करते है। इस बार कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। शहर के थानापाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के समीप शिविर लगाकर कल्पतरु दिवस में 10 हजार गरीबों, असहाय को भोजन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफलता को लेकर सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यों का सुझाव लिया गया। साथ इस इस सुझाव में विचार विमर्श किया गया। मौके पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष (कार्य.)- सागर चौधरी, जिला अध्यक्ष – राहुल सिंह, सचिव -चंदन प्रकाश, सयुक्त सचिव – अजय भगत, उपाध्यक्ष – गौतम कुमार, सत्यम भगत, विशाल भगत, अमित साहा, बमभोला उपाध्याय, रंजित भगत, देवाशीष दीक्षित, मुन्ना, विक्की श्रीवास्तव, अभिनव झा, राहुल चौरसिया, संतोष टिब्रीवाल, आयुष कुमार, सत्यम कृष्णा, गौरव कुमार, संतोष कुमार, संदीप त्रिवेदी, सूर्या कुमार, रवि भगत, दिनेश केवट, जितेंद्र सिन्हा, रोहन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।