संत माइलस्टोन विद्यालय में कराटे का प्रदर्शन
बड़कागांव : बड़कागांव के होरम मोड़ स्थित संत माइलस्टोन में कराटे कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इसकी अध्यक्षता निदेशक देवदीप महतो एवं संचालक राजीव कुमार ने किया . मुख्य अतिथि मुखिया सुलेखा देवी ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मुखिया सुलेखा कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षा के लिए कराटे भी सिखाया जाता है.,जो विद्यार्थियों के लिए अच्छा विद्यालय हैं. निर्देशक देवदीप महतो ने कहा कि विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ सुरक्षा भी जरूरी है. हमारे विद्यालय में पठन पाठन के अलावा कराटे की भी शिक्षा दी जाती है.
इस कार्यक्रम में प्रदीप हांसदा के नेतृत्व में सूतो कॉन कराटे का प्रदर्शनी किया गया. पंच, किक, काता प्रदर्शनी कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया . कराटे प्रदर्शन में आर्यन कुमार, अमान गंझू , आशीष कुमार , बादल कुमार , समेत अन्य विद्यार्थियों ने मुख्य भूमिका निभाई . वहीं गीत संगीत में सोनाली सुमन, कुमारी , प्रिया कुमारी, दिव्या कुमारी , अन्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य कृष्णदीप कुमार, लोकेश कुमार, त्रिवेणी कुमार , प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार, सुनीता कुमारी , काजल कुमारी अन्य शिक्षकों ने मुख्य भूमिका निभाई.