बड़कागांव के कर्णपुरा कॉलेज में विश्वविद्यालय अंतर खो खो प्रतियोगिता शुरू

 

संजय सागर

बड़कागाँव: बड़कागांव के कर्णपुरा कॉलेज में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग अंतर खो–खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. कीर्तिनाथ महतो ने की. प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार एवं विधायक रोशन लाल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर खेल प्रतियोगिता में स्वागत किया गया. कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होकर भी इस प्रकार का आयोजन कर रहा है, जो छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेगी. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी के साथ मिलकर कर्णपुरा महाविद्यालय को विकास की राह पर अग्रसर किया जाएगा.महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन महाविद्यालय में आगे भी समय-समय पर होता रहेगा. खो – खो खेल प्रतियोगिता में कुल 6 महाविद्यालय की टीम जे. जे. कॉलेज झुमरी तिलैया, आनंदा महाविद्यालय, संत कोलंबस महाविद्यालय, जुबली महाविद्यालय , वनांचल महाविद्यालय एवं कर्णपुरा महाविद्यालय के प्रतिभागी भाग लिए. इन सभी टीमों ने मैच में अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले के लिए दो टीम चयनित हुई है, जे.जे. कॉलेज झुमरी तिलैया एवं जुबली कॉलेज भुरकुंडा, फाइनल मुकाबला आज 28 नवम्बर को सम्पन होगा. मैच राष्ट्रीय स्तर के रेफरी राहुल कुमार, समीर अंबेष्टा, राजेश्वर सिंह, सुबोध कुमार दास, मनजीत कुमार के देख रेख में किया गया.मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,डॉ बालेश्वर महतो , खेल पदाधिकारी डॉ. राखो हरि, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा,सोहनलाल मेहता, उप प्रमुख वचन देव कुमार, पंसस उपेंद्र प्रसाद, आजसू के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. सुरेश महतो, प्रो. फजरूद्दीन अहमद, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. अनु कुमारी ,प्रो. ऋतुराज दास, प्रो. रंजीत प्रसाद, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, प्रो. किशोर प्रसाद दांगी, प्रो. लालदेव महतो, प्रो. चंद्रशेखर राणा, खेल प्रभारी श्रीकांत निराला ,लेखापाल सनवीर कुमार, नमेधारी राम, अनीता देवी, सनित कुमार महतो, कामेश्वर महतो सहित सैकड़ो छात्र–छात्राएं उपस्थित थे.

Related posts