सुखी समाज व देश के लिए पहले हमें सुधारना होगा: बीना मिश्रा

संजय सागर

बड़कागाँव: सांढ़-छपेरवा गांव के यज्ञ में कथावाचक वीणा मिश्रा ने कहा कि आज समाज में इतनी कुरीतियां बढ़ गई है की हर व्यक्ति दुखी है. इसका कारण है की हम दूसरो की बराइयो को देखते है पर अपनी कमी हमे नजर नहीं आती. यदि आप चाहते है की हमारा समाज सुखी हो, राज्य सुखी हो और देश सुखी हो तो, इसकी शुरुवात हमे सबसे पहले अपने घर और अपने आप से करना चाहिए.

जब हमारा घर सुखी होगा

तभी हम समाज को सुखी कर पाएंगे और जब समाज सुखी होगा तभी हम राज्य और देश के लिए कुछ कर पाएंगे . आज हमारे देश भारत में पश्चिमी सभ्यता इतनी तेजी से बढ़ रही है की भारत की छवि को धूमिल कर रही है . हमारा भारत देश ही ऐसा देश है की जहां की धरती पर राम और कृष्ण का अवतार हुआ. इसी धरती पर भगवान राम ने मर्यादित जीवन जीकर लोगो को मर्यादा में रहना सिखाया . अधर्मियो का नास करके धर्म की स्थापना की.

भाई के संग भाई के प्रेम का ऐसा उदाहरण दिया की राम भगवान बन गए . कृष्ण भी अर्जुन को गीता का ज्ञान देकर उसे सही मार्गदर्शन दिया.

समाज और देश का भला करने के लिए हमे अपने संस्कारों को बचाना होगा. कथावाचक में सुंदर सी झांकियां प्रस्तुत करवाया गया. जिसमें मर्यादा पुरुष श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, वीर बजरंगी हनुमान के साथ-साथ, शिव शंकर भगवान, पार्वती की झांकियां में शिव विवाह की झांकियां प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं का मन मोहा. मौके पर मुखिया सुलेखा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार,यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद , सचिन पुरन महतो, कोषाध्यक्ष कृतियानंद महतो, पूर्व जीप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया भीखन महतो, कार्तिक महतो, गुरुदयाल कुमार जिज्ञासु , राजीव कुमार रंजन , संतोष महतो, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विष्णु दयाल कुशवाहा, आदि उपस्थित थे मंच का संचालन मनोज कुमार मानव ने किया.

Related posts