केडीएच परियोजना ने इस वित्तिय वर्ष टारगेट से अधिक कोयले का उत्पादन कर कीर्तिमान हासिल किया

Md Mumtaz
खलारी: विश्व बैंक के सहयोग से एनके एरिया के महत्वाकांक्षी परियोजना केडी एच परियोजना ने पिछले वित्तीय वर्ष से दोगुना से अधिक कोयले का उत्पादन कर एनके क्षेत्र में सबसे अधिक 8 लाख 62 हजार 840 टन का रिकॉर्ड कोयले का उत्पादन कर विगत पांच वर्षों मे केडी एच परियोजना नया कृतिमान स्थापित किया है। बताना चाहते है कि केडी एच परियोजना जमीन के अभाव में अभी तक उलझन में है। उसके बावजूद भी परियोजना रिकॉर्ड स्तर पर कोयला का उत्पादन कर बीते वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रमवीरो की टीम वर्क से केडी एच परियोजना का एतिहासिक उपलब्धि के लिए एनके महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने केडी एच परियोजना के पिट कार्यालय पहुंचकर श्रम वीरो का हौसला बढाया। केडी एच के श्रमवीरो को प्रशंसा करते हुए एनके महाप्रबंधक ने कहा कि टीम भावना के साथ सभी ने कार्य कर नया कृतिमान हासिल कर उपलब्धियां हासिल किया। वही केडी एच के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि केडी एच के श्रमवीरो ने एक बार फिर साबित करके दिखा दिया कि जिस कार्य के लिये जाने जाते है वो सुरक्षित उत्पादन करके दिखला दिया। आने वाले वर्ष में इससे बेहतर उत्पादन करेंगे। मौके पर सीडिंग मैनेजर राजीव रंजन, सेफ्टी ऑफिसर पी. बेहरा, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर,प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश कुमार, फील्ड इंचार्ज आलोक कुमार,अभिषेक कुमार, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या मे श्रमवीर मौजूद थे।

Related posts