जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और डीडीसी मनीष कुमार ने बुधवार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के सुव्यवस्थित संचालन के लिए मतदान अधिकारियों को दिए जाने वाली चुनाव सामग्री, डिस्पैच सेंटर, मतदान कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष निर्धारण के निमित्त को-ऑपरेटिव कॉलेज, एक्सएलआरआई, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पीयूष सिन्हा और एडीसी रोहित सिन्हा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारिओं ने इन सभी स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं डीसी ने निरीक्षण के दौरान दौरान ईआरओ/एईआरओ और विधानसभा वार मतगणना के लिए लगाए जाने वाले टेबल, मतगणना स्थल, एजेंट की एंट्री, मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा का मतगणना कक्ष कहां बनेगा, इसकी समीक्षा कर जगह का चयन के संबंध में विचार विमर्श किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने उपर्युक्त परिसरों में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संभावित व्यवस्थाओं की जांच कर समस्त विकल्पों की समीक्षा भी की। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निरीक्षण किए गए स्थलों का आकलन भी किया गया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...