Md Mumtaz
खलारी: पलामू प्रमंडल सामाजिक विकास मंच के अध्यक्ष शेख वकील अहमद एवं खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी के नेतृत्व में शनिवार को खलारी के बुद्धिजीवी रवींद्रनाथ चौधरी, तेजनारायण सिंह, राजेन्द्र रजक, आरिफ़ अंसारी, बंटी अंसारी ने खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी से मुलाकात किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी को बुके देकर उनका स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। वहीं डीएसपी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की खलारी में सभी के साथ न्याय होगा तथा शान्ति और कानून व्यवस्था में क्षेत्र के सभी आमजन का सहयोग और साथ जरुरी है। साथ ही उन्होने कहा कि क्षेत्र के आमजन को किसी भी तरह की समस्या हो या उन्हे कोई सुचना देनी हो वो 24 घंटे उपलब्ध है। वहीं जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी एवं मज़दूर नेता शेख वकील अहमद ने आशा जताया की डीएसपी खलारी आमजन से सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र की कानून और विधि व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य करेंगे। इस दौरान खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों एवं खलारी कोयलांचल वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।