बमने पंचायत अध्यक्ष बनाए गए राजकुमार महतो,
खलारी: खलारी प्रखंड के बमने पंचायत सचिवालय में पूर्व जिप सदस्य रतिया गंझू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से बमने पंचायत के लोगों की समस्याओ पर चर्चा करते हुए बमने पंचायत कमेटी का विस्तार भी किया गया। बैठक में झारखंडी भाषा खतियान-संघर्ष समिति बमने पंचायत का अध्यक्ष पद पर राजकुमार महतो, सचिव-नारायण कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, सचिव-कृष्णा महतो, कोषाध्यक्ष-हीरालाल महतो, उप कोषाध्यक्ष के रूप में बबलू कुमार का गठन किया । इस दौरान सभी समर्पित कार्यकर्ता ने जयराम महतो के विचारों को मजबूती से जन-जन तक पहुंचाने और अपनी भाषा, संस्कृति हक, अधिकार शोषित, वंचित, पीड़ितों तक उनके विचारों को पहुंचाने का संकल्प लिया गया। मौके पर उपस्थित रतिया गंझू ने कहा कि 88 वर्ष संघर्ष करने के बाद झारखंड मिला और 23 वर्षों में झारखंड को लूट अड्डा बना दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने नेता बने हैं सभी लोगों के द्वारा झारखंड को लुटा गया है 2024 में टाइगर जयराम महतो के नेतृत्व में सरकार अगर बनी तो इन लुटेरों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद महाजन, दीपक महतो, बिरबल कुमार, शंकर महतो, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, सिनोद, बलराम महतो, जोगिंदर कुमार, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र कुमार, बबलू कुमार, तुलसी भुनेश्वर, नंदकिशोर महतो, प्रकाश कुमार महतो, पवन कुमार, प्रेमनाथ महतो, परमेश्वर कुमार, वीरेंद्र महतो, आकाश महतो, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, लालदेव कुमार, गोविंद कुमार गौतम, शंकर कुमार, अशोक महतो ओमप्रकाश महतो, पारस महतो अनिल महतो, मुकेश कुमार, दिलीप महतो, दीपक कुमार, जयनाथ महतो, तारकेश्वर कुमार, राजू कुमार, कमलू महतो, बंधन महतो, फुलेश्वर महतो, मनोज बैंठा, वीरेंद्र चौहान सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।