राज्य स्तरीय खेलो झारखंड में दिव्या लक्ष्मी ने गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग की नाम रोशन

 

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव के गुरु चट्टी निवासी हुलास कुमार दांगी की पुत्री दिव्या लक्ष्मी खेलो झारखंड में उशु खेल में गोल्ड मेडल जीतकर बड़कागांव ही, नहीं बल्कि हजारीबाग जिले का नाम रोशन की है. यह छात्रा बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल में दसवीं में पढ़ती है. हाई स्कूल के मैदान में खेल का अभ्यास हर सुबह करती है. इस कार्य में उनके पिता हुलास कुमार दांगी एवं उनके खेल शिक्षक अमित कुमार शर्मा करते हैं. इनके पिता हुलास कुमार दांगी बीआरसी भवन में सुरक्षा प्रहरी है.इसी विद्यालय के छात्र गोपाल राणा ने सिल्वर मेडल और शिवम कुमार ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया है. इन विद्यार्थियों को विधायक अंबा प्रसाद ने बधाई दी है. जबकि गुरु चट्टी के मंच में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव एवं ग्रामीणों ने सम्मानित किया है.प्लस टू हाई स्कूल के खेल शिक्षक अमित शर्मा अशोक कुमार राम, राजेश रंजन, कंप्यूटर शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि खेलो झारखंड के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा आयोजित खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्टेडियम , रांची में वूशू खेल में स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को किया गया था. इस खेल में इन तीनों विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है. यह सफलता इन खिलाड़ियों के अनवरत प्रयास और मेहनत का फल है.काफी कम सुविधा होने के बावजूद एक किसान परिवार और गांव की बेटी ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल लाना एक बड़ी बात है. इन विद्यार्थियों को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो जिला परिषद सदस्य याशमीन निशा, प्रधानाचार्य कृष्ण कन्हैया, समाजसेवी मनोज गुप्ता ,राजीव रंजन ,दामोदर मेहता ,मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मेहता ,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलवंत सिंह ,शिक्षक अशोक कुमार राम ,मनीष चंद्र पांडेय ,राजेश रंजन गुप्ता, श्री कुलेश्वर महतो, सूरज नीरव, मदन कुमार,रुपा स्वप्न ,निखत उस्मानी, कुंती कुमारी ,सुधा कुमारी, धनेश्वर राम , अर्जुन प्रसाद, विवेक कुमार सिंह ,राहुल कुमार ,कृष्ण कुमार आदि गांव के सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है.

Related posts