खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली एस.जी.एफ.आई. योगासन ओपन ट्रायल प्रतियोगिता में जिले के दो प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

झुमरी तिलैया : खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली एस.जी.एफ.आई. योगासन ओपन ट्रायल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम रांची में किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने किया प्रतियोगिता मे कोडरमा जिला से 5 पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

जिसमें 4 ने सफलता हासिल की अंडर 14 बालिका वर्ग में शालिनी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,अंडर 17 बालिका वर्ग में राखी कुमारी सी. एच. + 2 हाई स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं लवली कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय बेलाटांड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर-19 बालिका वर्ग में पल्लवी कुमारी सी. एच. + 2 हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में टेक्निकल हेड की भूमिका मे रजनी बक्शी एवं रेफरी की भूमिका मे सुशीत बनर्जी, कृष्ण कुमार राय , सपन साव, आदित्य सिंह, सीमा राय, आकाश कुमार सेठ, वंदना कुमारी, सारिका कुमारी ने निभाई। इस प्रतियोगिता के बाद हर वर्ग में टॉप 10 प्रतिभागियों के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा योगासन कैंप का आयोजन किया जाएगा कैंप में चयनित खिलाड़ियों को आगामी 67वीं एस.जी. एफ.आई.राष्ट्रीय विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

सभी विजय प्रतिभागियों को उपविकास आयुक्त ऋतुराज सर , जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कोडरमा शिवकुमार मलिक, कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ, कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ की योग प्रशिक्षिका ईशा कुमारी ने बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts