कतरास: किड्स केयर में वार्षिक अचीवमेंट अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। श्रीमती वैजयंतीमाला ने नर्सरी कक्षा के बुलेटिन बोर्ड और ड्राइंग कम्पिटीशन के विजेता आर्या कंधवे एवं इंग्लिश रेसिटेशन कम्पिटीशन की विनर शिवांगी श्रीवास्तव को, श्रीमती अन्नू आनंद ने जूनियर केजी के इंग्लिश रेसिटेशन व बुलेटिन बोर्ड कम्पिटीशन के विजेता आरुषि सिन्हा और ड्राइंग कम्पिटीशन के विजेता शिवाय चटर्जी को , बुलेटिन बोर्ड कम्पिटीशन के उप विजेता अपूर्व भट्टाचार्यचार्य को, श्रीमती वीणा कुमारी ने इंग्लिश रेसिटेशन की विजेता पीहू केशरी को, वर्ग एक के ड्राइंग कम्पिटीशन के विजेता सात्विक कुमार , बुलेटिन बोर्ड कम्पिटीशन के विजेता विराज मिश्रा उपविजेता प्रतीक गुप्ता को, सुमन कुमार सिंह ने इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन के विजेता व क्विज़ कांटेस्ट के उपविजेता नमन जेठवा, कक्षा दो के इंग्लिश इलोक्यूशन के विजेता व हिंदी स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन के उप विजेता। आरव कुमार रजक, क्विज़ कांटेस्ट के विजेता व स्टोरी टेलिंग, फ्लावर अरेंजमेंट कम्पिटीशन के उप विजेता सिद्धार्थ कात्यायन, बुलेटिन बोर्ड की विजेता श्रेजल कुमारी व उपविजेता आराध्या कुमारी, फ्लावर अरेंजमेंट की उपविजेता रुही केशरी, श्लोक रवानी,यश कुमार राय,शिवम केशरी, संजय बेहेरा ने कक्षा तीन के क्विज़ कांटेस्ट व फ्लावर अरेंजमेंट के विजेता शिवाय सोनकर, हिंदी स्टोरी कम्पिटीशन की विजेता व बुलेटिन बोर्ड, इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन की उपविजेता मानिया चक्रवर्ती, इंग्लिश इलोक्यूशन व फ्लावर अरेंजमेंट की विजेता आकृति सिंह, इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन, बुलेटिन बोर्ड, ड्राइंग कम्पिटीशन के विजेता व क्विज़ कम्पिटीशन व हिंदी स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन के उप विजेता सूर्य दीप सरकार, रंगोली कम्पिटीशन की विजेता डिंपल कुमारी, फ्लावर अरेंजमेंट की विजेता गीतिका कुमारी,, सुहानी सुमन, सम्राट कुमार, सान्तनु बेहेरा, विजय चक्रवर्ती ने कक्षा चतुर्थ में क्विज़ कांटेस्ट, ड्राइंग कम्पिटीशन व फ्लावर अरेंजमेंट की विजेता कायनात महताब, बुलेटिन बोर्ड व फ्लावर अरेंजमेंट की विजेता मिल्की बर्मन, रंगोली कम्पिटीशन व फ्लावर अरेंजमेंट के विजेता, समीर कुमार सिंह, इंग्लिश इलोक्यूशन की विजेता राफिया अंजुम, फ्लावर अरेंजमेंट के विजेता उमंग केशरी क्विज़ कांटेस्ट की उपविजेता जिया कुमारी बर्मन, जयनाथ महतो ने कक्षा पांचवीं के रंगोली व ड्राइंग कम्पिटीशन के विजेता हिंदी स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन के आवेश रजा, बुलेटिन बोर्ड कम्पिटीशन की विजेता, इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कम्पिटीशन की उपविजेता कुसुम सिंह, इंग्लिश इलोक्यूशन के विजेता, फ्लावर अरेंजमेंट के तृतीय विजेता हर्षिता सोनकर, अंश कुमार, शिवम राम मिलन साव एवं श्रीमती ज्योति देवी ने कक्षा छह की बुलेटिन बोर्ड की विजेता, फ्लावर अरेंजमेंट की उप विजेता अर्पिता सोनकर, रंगोली कम्पिटीशन, फ्लावर अरेंजमेंट के उप विजेता रुद्र कुमार, फ्लावर अरेंजमेंट के उप विजेता लकी भुइयां को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन शिक्षक सोमेन सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिभावक धीरज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर प्रिया गुप्ता, बबली देवी, नरेंद्र चौहान, उज्ज्वल केशरी सचिन सिंह, सुधा शर्मा आदि उपस्थित थीं।
किड्स केयर में वार्षिक अचीवमेंट अवॉर्ड सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन, विद्यालय में अभिभावकों द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित हुए बच्चे
