बच्चों ने आकर्षक गीत – नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
कतरास : किड्स केयर में आज 22 वां स्थापना दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती अनिता वर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत, विद्यालय, देशभक्ति एवं आध्यात्मिक गीत गाए। कक्षा पांच एवं छह के बच्चों ने गीत सत्यम शिवम सुंदरम पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता के ग्रुप ए से आरुषि सिन्हा,आर्या कुमारी, ग्रुप बी से आन्वी भुवालका ,अर्नव साहा , ग्रुप सी से मानिया चक्रवर्ती एवं आकृति सिंह, ग्रुप डी से अर्पिता सोनकर एवं शिप्रा स्नेहल को क्रमशः विजेता एवं उपविजेता का पुरस्कार मिला। नर्सरी, जूनियर केजी, सीनियर केजी के बच्चों ने ‘गलती से मिस्टेक’ गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। एकल गीत प्रतियोगिता में ग्रुप ए से आरुषि सिन्हा, आव्या कन्धवे, ग्रुप बी से पीहू केशरी, साकेत सिंह, ग्रुप सी से सूर्य दीप सरकार, कृति सिंह, ग्रुप डी से रुद्र कुमार, अनमोल बर्मन को विजेता एवं उपविजेता का पुरस्कार दिया। कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के बच्चों ने केटी को गीत पर आकर्षक गीत प्रस्तुत किया। कक्षा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ,पंचम और षष्ठम के बच्चों ने गीत ‘नेवर गिव अप’ पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किये। संचालन मिस बुलन तथा धन्यवाद ज्ञापन डीएवी महिला महाविद्यालय की व्याख्याता श्रीमती संगीता कुमारी एवं साहित्यकार महादेव चटर्जी ने किया। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।