किड्स केयर की क्वीज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ग्रुप ए और सीनियर वर्ग में ग्रुप बी ने मारी बाजी

 

कतरास: किड्स केयर में क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन संपन्न हुआ। आज हमारे पास कक्षा II से कक्षा VII के शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। समूह को दो समूहों ए और बी में विभाजित किया गया था। कक्षा II से IV जूनियर ग्रुप था। ग्रुप ए के छात्र थे अयांश सिंह, आरव चौबे (कक्षा II), सिद्धार्थ कात्यायन (कक्षा III) मानिया चक्रवर्ती और सूर्यदीप सरकार (कक्षा IV) ग्रुप बी के छात्र थे पीहू कुमारी (कक्षा II) नमन जेठवा, आरव रजक (कक्षा III) शिवा सोनकर और आकृति सिंह (कक्षा IV)। विजेता ग्रुप ए सीनियर ग्रुप में कक्षा V से Vll तक के छात्र थे। ग्रुप ए के छात्र थे। कायनात महताब, राफिया अंजुम और जिया बर्मन (कक्षा V) और अर्पिता सोनकर (कक्षा VII)। ग्रुप बी के छात्र उमंग केशरी, वार्शिके राज (कक्षा V) शिवम महतो (कक्षा VI) और अनमोल बर्मन (कक्षा VII) थे। विजेता ग्रुप बी है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका मिस बुलन, सोमेन सर, निर्मल सर, रथिन्द्र सर,ज्योति मिस , शिवली मिस , रश्मि मिस, आकांक्षा मिस,काजल मिस शामिल थे।

Related posts