लोहड़ी व् मकर संक्रांति पर डीएवी गिद्दी ने किया पतंगोत्सव क आयोजन

मकर संक्रान्ति प्रकृति का अद्भुत त्यौहार है इसमें नए फसलों के लिए भगवान सूर्य का किया जाता है आभार:प्राचार्य

संवाददाता

गिद्दी : लोहड़ी और मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर डीएवी गिद्दी ए में पतंगोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वर्ग एलकेजी से दो तक के विद्यार्थियों के द्वारा पतंग बनाने और सजाने की प्रतियोगिता हुई। वर्ग तीन से सात तक और वर्ग नवम से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पतंग उड़ाने कि प्रतियोगिता हुई।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार प्रकृति का अद्भुत त्योहार है जिसमे प्रकृति द्वारा प्रदत्त नए फसलों के लिए भगवान सूर्य का आभार प्रकट किया जाता है।यह त्योहार भारत में विविधता में एकता का प्रतीक है,क्योंकि इसे भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग अलग नाम से जाना जाता है। उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को लोहड़ी तथा मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं।पतंग निर्माण और सजावट प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची निम्न है:वर्ग एलकेजी से सेजा तौहीद, अयांश कुमार रवि और विवेक बेसरा क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हैं। वहीं वर्ग यूकेजी से हर्षित कुमार देवासी मौर्य और भाव उपाध्याय क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग प्रथम से प्रियांशु , शाश्वत और हर्षित सिंह क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग दो (अ) से फ्लोरेंस खंडे, अलीशा मुर्मू और अश्वनी राजभर क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।वर्ग दो (ब) से आराध्या, मितुल और दिव्यांशु क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

Related posts