गिरिडीह:- धनवार प्रखंड जन- वितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष विद्या प्रसाद सिंह के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के तहत कोडरमा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पुर्व सांसद अन्नपूर्णा देवी का पिछला चुनाव में प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा था। उन्होंने पांच वर्ष क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के लिए काम किया है इसलिए उनकी दावेदारी को कोई कम नहीं आंक सकता है। कहा कि बगोदर विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह की छवि साफ-सुथरी है और उनकी योग्यता, कुशलता एवं कर्मठता से भी कोई इंकार नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा भी क्षेत्र में लगातार चर्चित एवं लोकप्रिय रहे हैं इसलिए इस बार कोडरमा सीट पर एक रोमांचक मुकाबले की भरपूर संभावना बनती हुई दिख रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि बेहतर प्रत्याशी ही चुनकर आए और चुनाव के बाद क्षेत्र एवं जनता का काम हो। कहा कि सरकार ने हम डीलरों को जो आश्वासन दिया था उसे अमली जामा नहीं पहनाया गया। मात्र 50 पैसे कमीशन वृद्धि हुई। हमारी मुख्य मांग अनुकम्पा को अनसुना कर दिया गया। प्रदेश एवं देश भर के जन-वितरण विक्रेता साथी चाहेंगे कि भविष्य में राज्य एवं केन्द्र में जो भी सरकार सत्ता में आएगा वो हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हुए उसे अमल में भी लाने का काम करेगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...