शमशान तक लोगों को पहुंचने में हो रही है दिक्कतमा
मला गुमो के खरीटांड मोहल्ला का
झुमरी तिलैया: झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 और 21 में स्थित खरीटांड में शमशान तक जाने वाले रास्ते पर नाला की निकासी कर दी गई है। इससे नाला के पानी ने रोड को गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है। जिससे शमशान घाट तक पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। इस बात को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। समाजसेवी मनोज कुमार दास ने बताया कि शमशान घाट तक पहुंचने का जो रास्ता था वह इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे पार्थिव शरीर को ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए शमशान घाट तक पहुंच मार्ग बनाने की मांग की है, ताकि शव दाह करने के लिए आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में जन प्रतिनिधि को कोई इंटरेस्ट नहीं है। रोड निर्माण की मांग करने वालों में समाजसेवी मनोज दास के अलावा शंकर दास, कुमार दास, सुभाष दास, मनजीत दास, लखन दास, सुरेश दास, कालिदास, उमेश दास, लखन दास, बोध दास, अर्जुन दास, मुन्ना दास, रविंद्र दास, जितेंद्र कुमार दास, किशोर दास, राजेंद्र दास, डेगन दास, दयानंद रविदास, विनोद दास, कामेश्वर दास, सुनील कुमार दास, संजय कुमार दास, उमेश कुमार दास, विरू कुमार दास समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।