कोलकाता: नकली पासपोर्ट मामले में CBI की 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, 2 गिरफ्तार

कोलकाता- एजेंसी ने नकली पासपोर्ट घोटाला मामले में शनिवार को देश के कई हिस्सों में छापेमारी की. सीबीआई ने 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

एजेंसी ने कोलकाता, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और गंगटोक में आज इस मामले में रेड मारी थी.

सीबीआई ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, “एजेंसी ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक बड़े पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गंगटोक में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) के एक सीनियर अधीक्षक को एक अन्य व्यक्ति से 1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक पासपोर्ट एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है.”

एजेंसी ने कहा है कि कोलकाता में एक उप पासपोर्ट अधिकारी और अन्य लोक सेवकों सहित 24 आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

तलाशी के दौरान सीबीआई जासूसों ने गिरफ्तार PSLK अधिकारी के कब्जे से 3.08 लाख रुपये नकद भी जब्त किए. सीबीआई ने इस दौरान कोलकाता, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और सिक्किम के गंगटोक समेत विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली.

अधिकारी ने कहा, “लोकसेवकों समेत आरोपी लोगों के परिसरों पर छापेमारी की गई और पहचान प्रमाण, जाली पासपोर्ट जारी करने से संबंधित बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.”

सीबीआई जासूसों ने साल्ट लेक और हावड़ा के स्थानों के अलावा, कोलकाता में पासपोर्ट कार्यालय पर छापेमारी जारी रखी. केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार तड़के हावड़ा जिले के उलुबेरिया में एक व्यक्ति के आवास पर औचक छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद सीबीआई के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए.

अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, वह व्यक्ति पासपोर्ट कार्यालय का कर्मचारी है. हमने आज सुबह उलुबेरिया में उसके आवास पर छापा मारा और उससे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि एफआईआर में 16 अधिकारियों समेत 24 व्यक्तियों के नाम हैं जो कथित तौर पर रिश्वत के बदले नकली पासपोर्ट जारी किए।

Related posts