कदमा केरला पब्लिक स्कूल में हुआ ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन

 

जमशेदपुर : कदमा केरला पब्लिक स्कूल में मंगलवार की संध्या ग्रेजुएशन नाइट 2025 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव कुमार मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर सरत चंद्रन भी उपस्थित रहे। इसके अलावा स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्मी सरत, प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी, फाउंडर प्राचार्या शांता वैद्यनाथन, अतुल सहाय समेत अन्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान डायरेक्टर सरत चंद्रन ने एक कहानी के माध्यम से गुरु के स्वरुप की व्याख्या भी की। उन्होंने कहा कि एक गुरु अपने शिष्य को हमेशा आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन में छात्रों को अपनी मेहनत से निरंतर नये मुकाम हासिल करना चाहिए। एक गुरु अपने शिष्य को हमेशा कामयाबी के रास्ते में चलते हुए देखना चाहता है और वह चाहता है कि दुनिया में वह अच्छे कर्मों से जाना जाय। वहीं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव कुमार मिश्रा ने कहा कि पास और फेल होना जिंदगी का हिस्सा है। मगर इससे हमें सीखने की जरुरत है। साथ ही यह जानने की कोशिश करें कि कमी कहां है और उसे कैसे सुधारा जाए। छात्रों को हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। निराशा को कभी अपने जीवन में ना आने दें और एक अच्छी सोच के साथ हमेशा आगे बढ़ें। जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन भी जरूरी है और इसे हमें अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पास आउट छात्रों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।इसे सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts