जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह सिनेतारिक माधुरी दीक्षित के प्रशंसक शहर के चर्चित पप्पू सरदार ने सांता क्लॉज बनकर स्कूटी से शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और एक.दूसरे के प्रति दया और सहानुभूति दिखाने का संदेश भी किया। साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है। जिसके तहत उन्होंने अपनी स्कूटी को काफी आकर्षक ढंग से सजाया था। भ्रमण के क्रम में उन्होंने जुबली पार्क, लोयला स्कूल, बेल्डीह चर्च, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास, बसंत सिनेमा चौक, साकची गोलचक्कर, पलंग मार्केट मोड़ और बिस्टुपुर मेन रोड पर सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच कई प्रकार के उपहार भी बांटे। वहीं सांता क्लॉज के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बहुत खुश हुए। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी और दूसरे हाथ में उपहारों से भरा थैला था। जिसमें केक, चॉकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, टोपी, खिलौने आदि थे। सांता क्लॉज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। सांता क्लॉज से सभी लोग हाथ मिलाने फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। सांता क्लॉज पप्पू सरदार ने सभी स्थानों पर साफ-सफाई का संदेश भी दिया। इस संबंध में पप्पू सरदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शांता क्लोज बन कर क्रिसमस के अवसर पर लोगों के बीच मिठाईयां समेत अन्य सामग्री का वितरण कर खुशियां बाटी जा रही है। जहां लोगों का सोच से अधिक प्यार हमें प्राप्त हुआ।