जमशेदपुर : इन दिनों लौहनगरी जमशेदपुर में सिख धर्मावलम्बीयों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरु हो चुकी है। साथ ही प्रकाश पर्व को श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाने के लिए कोल्हान की गुरुद्वारा कमिटियां भी जुट गई है। वहीं आगामी 17 जनवरी को सीजीपीसी की देखरेख में टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसके तहत शुक्रवार साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें सभी गुरुद्वारा की सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान व महासचिव शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नगर कीर्तन की रुपरेखा से सभी को अवगत भी कराया। वहीं बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि नगर कीर्तन में शामिल सभा के जत्थे में जिन सभाओं द्वारा पंच प्यारे बनाए जाते हैं, उन बीबीयों को अमृतधारी होना अनिवार्य है और जिसका सख्ती से पालन कराए जाने की प्रधान ने अपील भी की। इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि नगर कीर्तन में शामिल सभा की बीबीयां सफेद सुट और केसरी ओढ़नी लेंगी। इस ड्रेस कोड का पालन करना भी सुनिश्चित किया गया। साथ ही सभा की पदाधिकारियों ने यह आवाज रखी कि महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय की व्यवस्था रहनी चाहिए। जबकि पिछली बार न होने से महिलाओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। इसपर तय हुआ कि इस साल महिलाओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। प्रधान ने सभी को नगर कीर्तन के आरंभ से ही शामिल होने की अपील भी की है। वहीं रास्ते से जत्थों के मिलने से जो अव्यवस्था बनती है, इससे बचने का अनुरोध भी किया। अंत में महासचिव बीबी सुखवंत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। मौके पर चेयरपर्सन बीबी सुखजीत कौर, बीबी कमलजीत कौर, संयुक्त महासचिव सह गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, गुरमीत कौर, जसवंत कौर, पलविंदर कौर, बलविंदर कौर समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...