जमशेदपुर : धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर द्वारा गम्हरिया मेन रोड स्थित धानुका मार्ट में आयोजित भव्य कीर्तन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूजा के यजमान जय प्रकाश धानुका, सुमन धानुका, दीपक धानुका और रीना धानुका थे। धानुका परिवार के साथ-साथ पंडित रामजी पारीक ने पूजा संपन्न कराई। श्री गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आमंत्रित कलाकारों में बंटी चंगिल, मोनी शर्मा, सुमित्रा बनर्जी और हरजीत सिंह हीरा ने भक्ति से शानदार भजन प्रस्तुत किए। जिसपर श्रद्धालु झूम उठे। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिभाव से सराबोर होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भजनों की संगीतमय प्रस्तुति रही। जिसमें श्याम नाम की महिमा का गुणगान और जय श्री श्याम के जयकारे गुंजते रहे। बाबा श्याम के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तों ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ भजनों में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में धानुका और श्याम भटली परिवार का विशेष योगदान रहा। इस धार्मिक आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को आस्था और भक्ति से भर दिया। मौके पर मुख्य रूप से कृष्णा धानुका, नीतू धानुका, पंकज धानुका, मधु धानुका, गगन रुस्तगी, ललित डांगा, संदीप बजाज, प्रवीण भालोटिया, अभिषेक अग्रवाल, महेश सिंघानिया, मनोज पलसानिया, प्रेम आगीवाल, नरेश अग्रवाल, बसंत हरलालका, देवाशीष चौधरी, मनोज खेमका, प्रदीप गुप्ता, राजेश पसारी, राजेश अग्रवाल, संजय चौधरी, स्नेहा गुप्ता, पूनम खेमका समेत अन्य भी मौजूद थे।