श्रमिक संघ धनबाद डिवीजन अध्यक्ष ने धनबाद डीआरएम को मांग पत्र सौंपा 

मेदिनीनगर: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ धनबाद डिवीजन अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल डाल्टनगंज गुड्स यार्ड सहित धनबाद डिवीजन के सभी गुड्स यार्डों में कार्यरत श्रमिकों के हित में रेलवे धनबाद डिवीजन सीनियर डीसीएम 2 श्री विजय कुमार गोंड से धनबाद डीआरएम ऑफिस में मिलकर मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में रेलवे गुड्स यार्ड में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा हेतु सुरक्षा सामग्री, जूता हैंड ,ग्लव्स मास्क, ठंडा स्वच्छ पेयजल, श्रमिक विश्रामालय सभी सुविधाओं संयुक्त, लाइट, सीसीटीवी कैमरा, एवं गुड्स यार्ड के सड़कों पर पानी का छिड़काव, कैंटीन आदि अभिलंब मुहैया कराई जाए तथा शोषण मजदूरों को शोषण मुक्त कराया जाए। इस विषय पर सीनियर डीसीएम २ विजय कुमार गोंड ने ने प्रतिनिधि मंडलों को यह आस्वस्थ करते हुए कहा कि कार्यरत श्रमिक हित में संघ द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर बहुत ही जल्द धनबाद डिवीजन के सभी गुड्स यार्ड में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए धनबाद रेलवे डिविजन कृत संकल्पित हैं। श्रमिकों के समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा क्योंकि श्रमिक रेलवे प्रशासन के अभिन्न अंग है। मौके पर झारखंड प्रभारी राजकुमार पासवान, धनबाद प्रभारी संजय कुमार, बिट्टू सिंह, डाल्टनगंज संयोजक शंभू प्रसाद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Related posts