टंडवा: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा (महिला) जिलाध्यक्ष प्रीति साहा ने मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इसके अलावा चतरा लोक सभा क्षेत्र मे 20 मयी को होने वाले चुनाव मे मजदूरों बीच वोट करने का जागरूकता अभियान चलाया। सभी को को वोटिंग क्यो करना जरूरी है इसकी महता पर प्रकाश डाला। प्रीति साहा ने कहा कि वोट देना सभी का मौलिक अधिकार है जिसे सभी को पालन करना है। सब लोग काम धंधा छोड़कर अपने गांव के बूथ पर वोट देने अवश्य जाएं। मौके पर समाजसेवी सुबोध कुमार साहा, रेवा साव, निर्मल साव, जगदेव, भैरो साव, अरूण साव, रामदुलार उरांव, बाबूलाल साव समेत कई उपस्थित थे।
मजदूर दिवस पर वोट के प्रति वैश्य मोर्चा ने चलाया जागरूकता अभियान
