भूस्वामी ने उपायुक्त को आवेदन देकर किया उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग
गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड से ज़मीन फर्जीवाड़ा करने का एक बड़ा और बेहद संगीन मामला प्रकाश में आया है जिसके विरुद्ध भूस्वामी ने जिला उपायुक्त से लिखित शिकायत करते हुए मामले की जांच करने एवं जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
उपायुक्त को लिखे आवेदन में कहा गया है कि मैं इमामुद्दीन पिता स्वर्गीय कासिम मियां,साकिन बरियारपुर पोस्ट महेशमुंडा जिला गिरिडीह का निवासी हूं। मेरी जमीन,खाता नम्बर 12 प्लाॅट 229 रकबा 01 एकड़,01 डिसमिल मधे,78 डिसमिल जमीन सहदेव सिंह पिता स्वर्गीय सूरज सिंह,केसो सिंह पिता स्वर्गीय निर्पत सिंह और इनके परिवार वाले बरियारपुर थाना बेंगाबाद,जिला गिरिडीह द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर योगेश्वर साव पिता स्वर्गीय दरसु साव साकिन बरियारपुर थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह को रजिस्ट्री कर दिया है तथा अंचल बेंगाबाद में हल्का कर्मचारी एवं अन्य अधिकारी की मिलीभगत से दाखिल ख़ारिज कर लगान रसीद निर्गत कर दिया गया है जबकि उक्त जमीन मेरे पिता स्वर्गीय कासिम मियां के नाम से 27/8/1972 का केवाला लिया गया है तथा उन लोगों के द्वारा मेरा दूसरा खाता 11 प्लाॅट 228 रकबा 15 डिसमिल का भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने का साजिश किया जा रहा है।
अतः महाशय से सादर अनुरोध है कि जांचोपरांत मेरी जमीन खाता नम्बर 12 प्लाॅट 229 रकबा 01 एकड़,01 डिसमिल मधे,15 डिसमिल का जमाबंदी रद्द करते हुए जमीन बेचने वाले एवं खरीदने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए और मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।