– झारखंड हाईकोर्ट ने कार्रवाई के लिए भेजा है कमिश्नर के पास
जमशेदपुर : कदमा उलियान राम पथ निवासी अशोक सिंह ने मंगलवार की संध्या अपने आवासीय स्थित कार्यालय में जानकारी देते हुए कहा कि कदमा भाटिया बस्ती गंगा पथ में उनकी 40 कट्ठा जमीन है। जिसका खाता नंबर 37 और प्लॉट नंबर 2364, 2376 और 2377 है। इस जमीन को उन्होंने 1962 में खरीदा था। जिसके बाद 1964 में इसका म्यूटेशन भी हुआ था। इसके बाद से 1986 तक जमीन का रसीद भी कटा है। मगर फिर यह जमीन टाटा लीज में चला गया। जिसके बाद उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी और फिर 2007 में उक्त जमीन को टाटा लीज से बाहर कर दिया गया। साथ ही झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में कोल्हान कमिश्नर को आदेश भी दिया। तब से यह मामला कमिश्नर के पास विचाराधीन है। बावजूद इसके भाटिया बस्ती की रहने वाली कंचन महतो नामक महिला इस जमीन को अपना बताकर बेचने की कोशिश भी कर रही है और जिसमें स्थानीय कुछ दबंग लोग उसका साथ भी दे रहे हैं। और तो और मुझे अपने जमीन पर न जाने की धमकी भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कंचन महतो ने खुद की जमीन बिल्डर को बेच दिया था। जिसपर आज आवास मरीना अपार्टमेंट खड़ा हुआ है। मगर वर्तमान में वह उसी जमीन के कागजात को दिखाकर मेरी जमीन भी बचना चाहती है। इसलिए इसकी जानकारी मैं जिला प्रशासन तक पहुंचाना चाहता हूं।