लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

बड़कागांव : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोकहित अधिकार पार्टी में कार्यकर्ताओं के साथ लालपुर, भेलवारा, गोरहरवा, सलैया, चपवा, सलैया, बोचो, सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं को संबोधित करते हुए लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार कुंज बिहारी कुमार साव ने कहा कि देश आजाद हुए 76 वर्षों में कांग्रेस और भाजपा आज हजारीबाग लोकसभा को दुधारू भैंस बनाकर रख लिया है. जब जैसे चाहता है दूध का दूध दही का दही घी का घी इस्तेमाल करती है और छाछ यहां के स्थानीय नागरिकों को पीने के लिए मजबूर करती है.

वहीं लोकसभा प्रभारी रामविलास साव ने कहा कि यहां भाजपा का सांसद 30 वर्षों तक रहा वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय मंत्री रहते हुए एनटीपीसी में अपना प्रभुत्व जमा कर रखा. पर ग्रामीणों का किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला.  यहां तक कि बिना ग्राम सभा किए हुए भू अधिग्रहण करके कंपनी चालू हुआ और हमारे जो वर्तमान सांसद थे उन्होंने उसे जालसाजी कर बताया गया. ग्राम सभा को सही करार देते हुए कंपनी के पक्ष में काम किया. आज वर्तमान में चट्टी बारियातू कोल परियोजना चालू हुआ जिसमें राजनीतिक पार्टियों को करोड़ों रुपया दिया गया निश्चित तौर पर यह माना जा रहा है लेकिन यहां की जनता जागरुक हो चुकी है और इसलिए तमाम लोगों से आग्रह है की क्रम संख्या 5 में चुनाव चिन्ह सेव छाप पर भारी से भारी मतों से विजय बनाने के रूप में लोकहित अधिकार पार्टी को अपना समर्थन देकर भारी से भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प ले चुकी है.

Related posts