एलआरडीसी का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लातेहार : जिला मुख्यालय स्थित एलआरडीसी ऑफिस के पेशकार विपिन किशोर एक्का को पलामू एसीबी की टीम ने बुधवार को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ऑफिस से ही गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के अनुसार शंकर पासवान का जमीन से जुड़ा हुआ एक मामला एलआरडीसी ऑफिस में चल रहा था। जिसका फैसला भी काफी पहले ही हो गया था। लेकिन फैसला से संबंधित कागजात के नकल निकालने के लिए शंकर पासवान पिछले एक वर्ष से परेशान था।

एलआरडीसी के पेशकार के द्वारा नकल के बदले 5000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। पूरी तरह थक हार शंकर पासवान ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम पलामू से की ।शिकायत मिलने के बाद एसीबी के टीम के द्वारा मामले की जांच अपने स्तर की गई । जांच के बाद जब यह बात स्पष्ट हो गया कि रिश्वत की मांग की जा रही है तो एसीबी की टीम ने शंकर पासवान पैसे देकर पेशकार के पास भेजा। पेशकार विपिन किशोर एक्का ने शंकर पासवान को अपने कार्यालय में ही बुलाकर पैसे लेने लगा ।

एसीबी की टीम तत्काल वहां पहुंची और पेशकार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में छानबीन करने के बाद गिरफ्तार आरोपी पेशकार विपिन किशोर को एसीबी की टीम अपने साथ लेकर पलामू चली गई। इधर एलआरडीसी कार्यालय में छापामारी होने के बाद पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

Related posts