लातेहार में अपराधियों ने ग्रामीण के घर में लगाया बम, उग्रवादियों के नाम का फर्जी पर्चा छोड़ा

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारटांड़ निवासी दिनेश सिंह के घर में गुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने बम विस्फोट करने का प्रयास किया। हालांकि विस्फोट पूरी तरह सफल नहीं होने के कारण घर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटनास्थल पर एक पर्चा बरामद किया गया ।पर्चा नक्सली संगठन जेजेएमपी के नाम पर छोड़ गया था। हालांकि जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने एक विज्ञप्ति जारी कर घटनास्थल पर बरामद पर्चा को पूरी तरह फर्जी बताया है और इस घटना में संगठन की संलिप्तता से इनकार किया है।

जानकारी के अनुसार रात दिनेश सिंह अपने घर में सोया हुआ था। इस बीच रात एक बजे विस्फोट की आवाज आई। दिनेश ने बताया कि आवाज सुनकर उन लोगों ने सोचा कि किसी का टायर फटा होगा। लेकिन सुबह उठकर देखा तो घर के बरामदे में एक बम रखा हुआ था और काफी लंबी दूरी तक बिजली के तार लगाए हुए थे। घटनास्थल पर दिनेश ने एक पर्चा भी पड़ा हुआ देखा। दिनेश ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए तार और बम को जब्त कर लिया। इधर दिनेश सिंह ने बताया कि पर्चा में उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पर्चा के माध्यम से यह कहा गया है कि मेला से पहले ही उसकी हत्या कर दी जाएगी।

इधर जेजेएमपी नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना में संगठन की संलिप्तता से इनकार किया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है।

इस सम्बंध में पूछने पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ है। यह नक्सली घटना नहीं है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related posts