लातेहार में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 यात्री घायल

लातेहार:  चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा -चांपी- लोहरदगा पथ पर स्थित डेढ़टांगवा घाटी के पास गुमला से बनारस जा रही सिंह लोक यात्री बस सोमवार की रात अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में लगभग 20 यात्री घायल हो गए हैं।घायलों में मंगलेश्वर उरांव, मुन्नी उरांव, धर्मपाल उरांव, सुदन उरांव, प्रमिला बरवा, सरिता देवी, अनज उरांव , किरण सिसई, भानु लाल मुंडा ,मोको देवी, छोटी कुमारी आदि शामिल है। सभी गुमला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग हैं। जो काम करने बनारस जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार गुमला से यात्रियों को लेकर बस बनारस जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी जिस कारण चंदवा थाना क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी के पास मोड में असंतुलित होकर बस पलट गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से राहत कार्य चलाया । वहीं घटना की सूचना तत्काल पुलिस को भी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। इधर इस सम्बंध में थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. घटना कैसे घटी इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

Related posts