लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत सभी प्रखण्डों से प्राप्त सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसित लाभुकों की सूची जिला स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई।
बैठक में पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया द्वारा जानकारी दी गई कि सभी प्रखण्डों से लक्ष्य के अनुरूप ग्रामसभा के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों का चयन किया गया। बैठक में लाभुकों की प्रखंडवार संकलित सूची की संपूर्ण समीक्षा एवं विचारोंप्रांत सर्वसम्मति से समिति के सदस्यों द्वारा पशुपालन विभाग के लाभुक एवं गव्य विकास के लाभुकों का अंतिम रूप से चयन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना से लाभान्वित सभी सुयोग्य लाभुकों के खाता में निर्धारित राशि हस्तान्तरित करते हुए सभी लाभुकों को योजना से ससमय लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत अन्य उपस्थित थे।