लातेहार : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में निकाला न्याय मार्च

Niraj संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड़ के झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चो ने अधिकार नहीं मिलने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर बीडीओ अमरेन डांग को ज्ञापन सौपा।

आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चो ने अपने 13 सूत्री मांग पत्र में मुख्य रूप से जेल जाने की वाध्याता को समाप्त करो, आन्दोलनकारीयों को राजकीय मान सम्मान दो,50 हजार की सम्मान पेंशन दो,अबुआ आवास योजना प्राथमिकता दो सहित अन्य कई मांग सरकार से की।सभा का नेतृत्व कर रहे अनिल मनोहर ने बताया की 19 अक्टूबर 2023 को सरकार द्वारा आन्दोलनकारीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

अभी तक 435 आन्दोलनकारीयों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जा सका है। इधर जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष अनिल मनोहर के नेतृत्व हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा पडयंत्रपूर्वक कारवाई के विरोध में न्याय मार्च निकलकर प्रदर्शन किया गया। मौक पर जेएमएम के प्रखंड सचिव शहीद अहमद, रंजीत टोप्पो सहित दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री बृद्धावस्था पेंसन योजना के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का डीसी ने किया उद्घाटन

लातेहार : जिला स्थापना समिति की बैठक संपन्न

Related posts