लातेहारः उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात

Niraj

लातेहारः सदर थाना के मुरूप गांव के पास शनिवार की देर रात जेजेएमपी के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उग्रवादियों ने वाहन चालकों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों ने इस दौरान पांच हाईवा का शीशा भी तोड़ दिया। यह सभी चार बाइक पर सवार होकर आए थो। घटना को अंजाम देने के बाद जाते जाते उग्रवादियों ने कोयले की ढुलाई कर रहे वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि वह हम से आदेश मिले बिना फिर से ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किया तो अंजाम भूगतने के लिए तैयार रहें।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और जानकारी ली। इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि देर रात लगभग सात से आठ की संख्या में आए जेजेएमपी के उग्रवादियों ने मुरुप गांव के पास कोयला ले जा रहे वाहनों को रोका और चालकों की पिटाई की। इस दौरान उग्रवादियों ने कुछ वाहनों के शीशे तोड़कर उसे छतिग्रस्त कर दिया। उग्रवादियों ने दो वाहनों में लदे कोयले को बीच सड़क पर गिरा दिया, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस की टीम ने सड़क पर गिरे हुए कोयले को हटवाकर यातायात को सामान्य करवाया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर जांच कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

10 घंटे तक जाम रहा सड़क

सड़क पर कोयला गिराने की वजह से रात 1:30 बजे से जाम लगा रहा। जेसीबी मशीन से कोयला हटाने के बाद रविवार को 11 बजे सड़क को चालू कराया गया। इस दौरान लातेहार से बालूमाथ व हेरहंज जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तीन राउंड फायरिंग भी की

इस दौरान दहशत फैलाने के इरादे से उग्रवादियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। लगभग 10 की संख्या में आए उग्रवादियों ने सबसे पहले डीवीसी कंपनी से कोयला लोड कर बालूमाथ साइडिंग जा रही हाईवा को निशाना बनाया। इसके बाद नक्सलियों ने पांच हाईवा के शीशे तोड़ दिए। साथ ही आठ हाईवा की चाबी और ड्राइवरों के पांच मोबाइल अपने साथ ले गए। उग्रवादियों ने पहले 10 हाईवा चालकों के मोबाइल लूट लिए। बाद में चालकों को पांच मोबाइल वापस कर दिया गया।
बोलेरो पहुंची तो डर से भागे उग्रवादी
उग्रवादियों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया था। उसके कुछ देर बाद ही एक बोलेरो पहुंच गई। बोलेरो जैसे रुकी तो उग्रवादियों को लगा कि पुलिस आ गई है। इसी डर से सभी उग्रवादी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अगर बोलेरो नहीं पहुंचती तो उग्रवादियों के द्वारा और ज्यादा उत्पात मचाया जा सकता था।

Related posts