सिटी हॉस्पिटल दुग्धा में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का शिविर लगाया जाएगा
कतरास: लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल आगामी 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक निःशक्तों के लिए दुग्धा स्थित सिटी हॉस्पिटल में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजित करने जा रहा है।प्रेस वार्ता में उक्त बात की जानकारी लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि यह कैंप अंतरराष्ट्रीय संस्था श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से आयोजित है।इस तीन दिवसीय शिविर में पहला दिन कटे हुए पैर/हाथ का मापी लिया जाएगा तथा श्रवण यंत्र के लिए कान की जॉच की जाएगी।दूसरे दिन मापी एवम कान की जॉच के साथ साथ विश्व स्तरीय कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण तथा श्रवण यंत्र वितरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि क्लब का अनुमान था कि 100 जरूरतमंद शिविर में आयेगे,लेकिन उम्मीद से ज्यादा रुझान इस शिविर में देखने को मिल रहा है।अबतक 140 रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।यदि जरूरत पड़ी तो चौथे दिन भी अर्थात 12 दिसंबर तक इस शिविर को बढ़ाया जा सकता है।दूर दराज से आने वाले को ठहरने का भी व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लायन सुनील कुमार सिंह,लायन डॉ जे पी प्रभाकर,लायन लक्ष्मण रवानी, लायन बबलू मिश्रा, लायन बिनोद कुमार मिश्रा तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के रितेश बनवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।