लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से सिटी हॉस्पिटल दुग्धा में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का शिविर का शुभारंभ हुआ

 शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक पियूष किशोर सांसद प्रतिनिधि नवीन किशोर दीप प्रज्वलित कर किया

कतरास: दिनांक 9 दिसंबर 2023 को लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से सिटी हॉस्पिटल, टी मोड़, दुग्धा में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्दघाटन समारोह में क्लब अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह और रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मदन मोहन द्वारा सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर का उद्दघाटन बी सी सी एल, बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर तथा सांसद प्रतिनिधि नवीन महतो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किए।उन्होंने लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किए तथा क्लब को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।सभा का संचालन लायन गोपाल सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सिटी हॉस्पिटल संचालक लायन डॉ.जे सी प्रभाकर ने किया। मौके पर लायन डॉ. मुकेश राय, लायन संतोष कुमार, लायन सुभाष बर्नवाल, लायन सुमन कुमार, लायन डॉ. स्वतंत्र कुमार, लायन चंदन सिंह, लायन विष्णु चौरसिया, लायन लक्ष्मण रवानी, लायन बबलू मिश्रा, लायन डॉ.ए के मिश्रा, लायन विक्की रवानी, लायन दीपक प्रसाद आदि मौजूद थे।आज के शिविर में में पैर/हाथ कटे तथा कान के श्रवण यंत्र के लिए 112 लाभुक आए थे। जिसमे सभी हाथ–पैर की मापी की गई तथा कान की जांच की गई। दोपहर में सिटी हॉस्पिटल के तरफ से सभी को खाना खिलाया गया तथा दूर दराज से आने वाले लोगों को ठहराने का भी व्यवस्था भी किया गया है।

Related posts