लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा छठवृतियों के बीच सूप का वितरण किया 

कतरास: दिनांक 18 नवंबर 2023 को लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा महापर्व छठ के शुभ अवसर पर 101 सूप का मुफ्त वितरण किया गया. जिसमें लायंस क्लब ऑफ कतरास के संजय कुमार अग्रवाल, रितेश कुमार दुबे, कुमार चंदन, अचिंतो बॉस, विभूति सिंह तथा डॉक्टर स्वतंत्र कुमार उपस्थित थे. सुप वितरण के कार्यक्रम के बाद यहां की जनता द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की.  लायंस क्लब ऑफ कतरास सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाते हैं जो बहुत प्रशंसनीय है।

Related posts