कतरास: आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की और सायरबांध तालाब और बाघमारा बड़ा तालाब में प्रातः काल छठ घाट पर निःशुल्क दूध वितरण किया गया।दोनो स्थानों पर बाघमारा सेंटेनियल के लायन सदस्य उपस्थित थे।
सायरबांध तालाब में क्लब अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन नागेंद्र साव, लायन लक्ष्मण रवानी, लायन बिनोद कुमार मिश्रा, लायन शशिकांत शरण, ओम प्रकाश रवानी, उमेश बरनवाल मौजूद थे, जबकि बाघमारा बड़ा तालाब छठ घाट में लायन एन डी पांडेय, लायन बबलू मिश्रा, लायन उदय साहू, अमन राज, मोनू पाण्डेय, मुरारी पाण्डेय, प्रदीप पांडेय, बैजू गोप, विश्वजीत पांडेय आदि मौजूद थे।