लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हुआ

कैंप में 84 नि:शक्त जनों का कृत्रिम अंग एवं 98 लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया

दिव्यांगों को सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है. विधायक लम्बोदर महतो

कतरास: लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा आयोजित सिटी हॉस्पिटल, टी, मोड़ दुग्धा में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को संपन्न हुआ।इस कैंप में 84 निःशक्त जनों को कृत्रिम अंग दिया गया जबकि 98 लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।इस प्रकार कुल 182 लोग लाभान्वित हुए। सोमवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि लंबोदर महतो, गोमिया विधायक थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से यह शिविर विगत 9 दिसंबर से लगातार चल रहा था। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से आए मैनेजर रीतेश पटवारी के नेतृत्व में टेक्नीशियन संजय कुमार, सूरज प्रसाद नाथ, राम कुमार महतो, राजेंद्र महतो ने दिन रात मेहनत करके कृत्रिम अंग बनाने में लगे थे। क्लब की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि दिव्यांग की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा के लिए लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल को भूरि भूरि प्रशंसा किए। उन्होंने अपने हाथों से कृत्रिम अंग लाभुक को प्रदान किया गया। सिटी हॉस्पिटल के संचालक और लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सदस्य लायन डॉ जे सी प्रभाकर का सराहनीय योगदान मिला, दिन रात मेहनत करके आए हुए लाभुक को खाना खिलाना, रात में ठहरने का व्यवस्था करने के साथ साथ संपूर्ण शिविर का व्यवस्था अपने हाथों से खुद किये थे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार महतो, संतोष महतो, एमजेएफ लायन मदन मोहन, लायन सुनील कुमार सिंह, लायन मुकेश कुमार राय, लायन संतोष कुमार, लायन दीपक प्रसाद, लायन सुबोध कुमार, लायन बबलू मिश्रा, लायन लक्ष्मण रवानी, लायन डा.ए के मिश्रा, लायन गोपाल सिंह,vलायन सुनीता कुमारी, सावित्री पाल आदि मौजूद थे ।

Related posts