लॉयर्स डिफेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से मुलाकात कर की चुनाव पर चर्चा 

जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान जमशेदपुर जिला बार संघ में गतिविधियों पर चर्चा भी की गई। साथ ही संघ के प्रभारी सह राज्य बार काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह से मिलकर संघ में होने वाले चुनाव पर चर्चा भी की गई। जबकि जल्द से जल्द चुनाव करवाने का आग्रह भी किया गया। वहीं महाधिवक्ता राजीव रंजन के कार्यालय में जाकर अधिवक्ता कल्याण कोष से मिलने वाले दिवंगत अधिवक्ताओं की सूची भी ली। जिससे जानकारी मिली कि लगभग 20 अधिवक्ताओं का कल्याण कोष के द्वारा भुगतान किया जाना संभव है। इसके अलावा बाकी अधिवक्ताओं का भी लगभग तीन-चार माह में मीटिंग कर कार्य संभव होगा। राज्य बार काउंसिल द्वारा चुने गए अधिवक्ता पेंशन प्लान के दो प्रतिनिधि अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अक्षय कुमार झा ने अधिवक्ताओं को मिलने वाले पेंशन की गतिविधियों पर पूरी जानकारी भी ली। वहीं आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में सारी बातें बताई जाएगी और राम सुभग सिंह की उपस्थिति में अधिवक्ताओं के कल्याण एवं उनके सर्वांगीण विकास पर गोष्ठी की जाएगी। मौके पर लॉयर्स डिफेंस के सदस्य विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रमन जी ओझा, नवीन प्रकाश मौजूद थे।

Related posts